More
    HomeNationalआगामी लोकसभा चुनाव के लिए मोहनलालगंज क्षेत्र की सरोजनी नगर विधानसभा के...

    आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मोहनलालगंज क्षेत्र की सरोजनी नगर विधानसभा के अंतर्गत फिर एक बार मोदी सरकार के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए जोर शोर से नारे और निकली भव्य रैली ।

    केंद्र मंत्री कौशल किशोर जी के नेतृत्व में तेलीबाग से सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली। और लगाए जय भाजपा तय भाजपा के नारे ।

     

     

     

    बंथरा सिकंदरपुर के हनुमान मंदिर से जयदीप त्रिवेदी जी , अर्जुन चौधरी जी ,नागेंद्र मिश्रा जी महीप पांडेय जी ,एवं यश मिश्रा जी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया साथ में मानिए विधायक जी डॉ राजेश्वर सिंह जी , संकरी सिंह जी , राजेश सिंह चौहान जी , विवेक राजपूत जी रमाशंकर त्रिपाठी जी आदि सैकड़ों साथी यात्रा में समिल्लित रहे । मानिए केंत्र मंत्री कौशल किशोर जी ने अपने फेसबुक हैंडल से किया सभी का आभार प्रकट किया । बंथरा क्षेत्र से संवादाता रजत पांडेय जी की रिपोर्ट ।

      ई खबर मीडिया रजत पांडेय जी की रिपोर्ट ।

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img