Site icon thejansatta.com

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मोहनलालगंज क्षेत्र की सरोजनी नगर विधानसभा के अंतर्गत फिर एक बार मोदी सरकार के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए जोर शोर से नारे और निकली भव्य रैली ।

केंद्र मंत्री कौशल किशोर जी के नेतृत्व में तेलीबाग से सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली। और लगाए जय भाजपा तय भाजपा के नारे ।

 

 

 

बंथरा सिकंदरपुर के हनुमान मंदिर से जयदीप त्रिवेदी जी , अर्जुन चौधरी जी ,नागेंद्र मिश्रा जी महीप पांडेय जी ,एवं यश मिश्रा जी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया साथ में मानिए विधायक जी डॉ राजेश्वर सिंह जी , संकरी सिंह जी , राजेश सिंह चौहान जी , विवेक राजपूत जी रमाशंकर त्रिपाठी जी आदि सैकड़ों साथी यात्रा में समिल्लित रहे । मानिए केंत्र मंत्री कौशल किशोर जी ने अपने फेसबुक हैंडल से किया सभी का आभार प्रकट किया । बंथरा क्षेत्र से संवादाता रजत पांडेय जी की रिपोर्ट ।

  ई खबर मीडिया रजत पांडेय जी की रिपोर्ट ।

Exit mobile version