More
    HomeNationalप्रदेश के सभी जिलों को दिलाएंगे एयर एंबुलेंस सुविधा

    प्रदेश के सभी जिलों को दिलाएंगे एयर एंबुलेंस सुविधा

    सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रत्येक जिले से एयर एंबुलेंस का संचालन हो, इसके लिए सभी प्रयास होंगे। इससे गंभीर रोगियों को अच्छे अस्पतालों में इलाज के लिए हवाई सुविधा का लाभ मिल सकेगा। सीएम ने सतना के पटना खुर्द में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में जिले को लगभग 51 करोड़ के 38 विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें सतना के 28 करोड़ 10 लाख के 24 नवनिर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण और 22 करोड़ 74 लाख के 14 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया गया। यहां योजनाओं के हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से हितलाभ वितरित किए गए।

    ग्वालियर से तीन नई फ्लाइट्स शुरू की गर्इं

    डॉ. यादव चित्रकूट से तीन μलाइट्स के शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े। ये μलाइट्स ग्वालियर-बेंगलुरू, ग्वालियर से दिल्ली और अयोध्या के बीच शुरू की गई हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा कि नई विमान सेवाओं से ग्वालियर अंचल के साथ ही प्रदेशवासी उत्तर और दक्षिण भारत से एयर कनेक्टिविटी की सुविधा प्राप्त करेंगे। उन्होंन श्रीराम वनगमन पथ संबंधी बैठक भी ली।

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img