More
    HomeNationalपीड़िता ने मीडिया के माध्यम से लगाई न्याय की गुहार, पुलिस पर...

    पीड़िता ने मीडिया के माध्यम से लगाई न्याय की गुहार, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

    सोनीपत, हरियाणा: सोनीपत की एक महिला ने सुमित कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी आपबीती मीडिया के माध्यम से साझा की है। राधा झा नाम की इस महिला का कहना है कि सुमित कुमार ने उसे शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक शोषण किया और जब उसने विरोध किया, तो जान से मारने की धमकी दी।

    राधा झा, जो वर्तमान में लाडा कॉलोनी, सोनीपत में रहती हैं, ने बताया कि सुमित कुमार ने उसे नौकरी के बहाने अपने जाल में फंसाया और धीरे-धीरे शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। उसने बताया कि सुमित की मंशा शुरू से ही गलत थी और उसने उसे धोखे में रखकर उसकी जिंदगी बर्बाद करने की साजिश रची।

    राधा ने आगे बताया कि जब उसने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और कानूनी कार्यवाही में लापरवाही बरती। उन्होंने आरोप लगाया कि सुमित कुमार, जो पहले से शादीशुदा और एक बच्चे का पिता है, ने पुलिस में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके मामले को दबाने की कोशिश की।

    पीड़िता ने बताया कि सुमित कुमार ने उसे कई बार एक होटल में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए और फिर एक नकली शादी का नाटक किया। इस झूठी शादी के दौरान न कोई पंडित मौजूद था और न ही कोई धार्मिक रस्में निभाई गईं। सुमित ने केवल सिंदूर भरकर और मंगलसूत्र पहनाकर उसे अपने झूठे प्यार के जाल में फंसाया।

    राधा ने जब सुमित से शादी के वीडियो और फोटो रखने की बात कही, तो उसने उन्हें डिलीट करने की धमकी दी और कहा कि उसने यह सब सिर्फ उसका फायदा उठाने के लिए किया है। सुमित ने यह भी कहा कि यदि राधा ने इस मामले में कहीं शिकायत की, तो वह उसे जान से मार देगा।

    राधा झा ने मीडिया के माध्यम से सरकार और उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि सुमित कुमार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए।
    पीड़िता राधा झा, कुंडली, जिला सोनीपत, हरियाणा.

    ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

     

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img