More
    HomeNationalहकेंवि में खाने का जायजा लेते कुलपति प्रो. टंकेश्वर

    हकेंवि में खाने का जायजा लेते कुलपति प्रो. टंकेश्वर

    हरियाणा: हकेंवि में खाने की विद्यार्थियों ने की सराहना, कुलपति भी खाते है विद्यार्थियों के साथ खाना
    हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के 15वें स्थापना दिवस पर चल रहे स्पंदन कार्यक्रम के दौरान लोगों की विभिन्न कार्यक्रमों में खाने की शिकायतों को लेकर दैनिक जागरण संवाददाता द्वारा मौके की मौका मुआयना किया गया। मौके पर खाना खा रहे विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों व रसोईयों का मौका देखा था उनसे बातचीत की।
    लॉ विभाग से विद्यार्थी विनोद शर्मा से मुलाकात की तो उन्होंने बताया कि मेरी उम्र लगभग 60 वर्ष है। मै रिटायर्ड प्रोफेसर हूँ। मैंने अपने जीवन में बहुत सारे कार्यक्रम देखे भी है और आयोजित भी करवाएं है लेकिन हकेंवि में जिस तरह से खाने में शुद्धता एवं गुणवत्ता का ध्यान रखा जाता है ऐसा कहीं नहीं होता लेकिन सफाई अच्छी होती है। कारीगरों ने बहुत ही अच्छा स्वादिष्ट भोजन बनाया है जो कि साधारण है और स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। खास बात यह रही है कि हकेंवि के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार, डीएसडब्लयू आनंद शर्मा विद्यार्थियों के साथ खाना खाते है। ज्यादातर जगहों पर वीआईपी खाना अलग होता है और विद्यार्थियों का खाना अलग होता है। दूसरे कॉलेज झोझू कलां से आई छात्राओं ने भी खाने की सराहना की।
    3 हकेंवि में कार्यक्रम के दौरान खाने का आनंद उठाते विद्यार्थी।
    4 हकेंवि में खाने का जायजा लेते कुलपति प्रो. टंकेश्वर।

    कोमल एनएनएस छात्रा
    छात्रा कोमल ने खाने को लेकर हलवाईयों की सराहना की। उन्होंने बताया कि हकेंवि का खाना बहुत ही स्वाद एवं स्वादिष्ट था। जिसकी जितनी तारिफ की जाएं उतनी कम है।
    5 कोमल एनएनएस छात्रा।

    विनोद शर्मा लॉ विद्यार्थी
    विनोद शर्मा ने कहा कि मैं पहले प्रोफेसर रहा हूँ और अब वह रिटायर्ड भी चुके है तथा हकेंवि के लॉ कर रहा हूँ। आज मैनें हकेंवि का जो खाना देखा अति उत्तम एवं गुणवत्तापूर्वक रहा।
    6 विनोद शर्मा लॉ विद्यार्थी।

    झोझू कलां राजकीय महाविद्यालय की छात्रा
    महाविद्यालय झोझू कलां की छात्रा ने बताया कि हकेंवि का खाना बहुत ही स्वादिष्ट एवं पौष्टिक था। खाना खाने से पेट तो भर गया लेकिन मन नहीं भरा। खाने में मसालों का प्रयोग बहुत ही समझदारी के साथ किया गया था।
    7 झोझू कलां राजकीय महाविद्यालय की छात्रा।

     

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img