More
    HomeNationalएमआरपी से ज्यादा दम पर बेचे जाने वाली शराब मदिरा प्रेमियों मैं...

    एमआरपी से ज्यादा दम पर बेचे जाने वाली शराब मदिरा प्रेमियों मैं गुस्सा आकाबरी विभाग मैंन

    बल्देवगढ़ नगर के बम्होरी तिगैला व ग्राम पंचायत कैलपुरा में स्थित देशी एवं अंग्रेजी कम्पोजिट शराब दुकानों पर फिर से मनमानी शुरू हो गई है। इन शराब की दुकानों पर शासन निर्धारित कीमत से अधिक पर शराब बेची जा रही है। लेकिन आबकारी विभाग इन पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। शराब दुकानो की ठेकेदार मीना देवी राय द्वारा आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से मिलीभगत कर मनमानी कीमत पर शराब बैची जा रही है।

    ई खबर मीडिया के लिए समाचार सूत्र नीलेश की खबर

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img