More
    HomeNationalआईसीसी टेस्ट रैंकिंग में उलटफेर, ऋषभ पंत और बेन डकेट ने मारी...

    आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में उलटफेर, ऋषभ पंत और बेन डकेट ने मारी छलांग, किसे हुआ नुकसान

    भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खत्म होने के अगले ही दिन आईसीसी की ओर से नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस बीच नई रैंंकिंग में कई सारे बदलाव नजर आ रहे हैं। खास तौर पर भारत के ​ऋषभ पंत और इंग्लैंड के बेन डकेट ने छलांग मारी है। इन दोनों ने लीड्स टेस्ट में कमाल का खेल दिखाया था। इसके साथ ही कई बल्लेबाजों को नुकसान भी हुआ है।

    जो रूट अभी भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज
    आईसीसी की टेस्ट रैंंकिंग में इस वक्त इंग्लैंड के जो रूट नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं। उनकी रेटिंग अभी 889 की चल रही है। इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक इस वक्त आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग 874 की है। इन दोनों प्लेयर्स की रेटिंग में भी तो बदलाव हुआ है, लेकिन रैंकिंग पहले जैसी ही बनी हुई है।

    इनकी रैंकिंग में नहीं हुआ कोई बदलाव
    न्यूजीलैंड के केन​ वि​लियमसन की बात की जाए तो वे इस वक्त आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर तीन पर हैं। उनकी रेटिंग 867 की है। भारत के यशस्वी जायसवाल ने लीड्स टेस्ट में शतक लगाया था, उनकी रेटिंग तो अब 851 की हो गई है, लेकिन रैंकिंग अभी भी चौथी बनी हुई है। स्टीव स्मिथ 824 की रेटिंग के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 5 पर हैं। साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा 806 की रेटिंग के साथ इस वक्त नंबर 6 पर बने हुए हैं। यानी टॉप 6 बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि इसके बाद काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

    ऋषभ पंत को एक स्थान का हुआ फायदा, बेन डकेट ने मारी पांच स्थानों की छलांग
    भारत के ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने का काम किया है। इसका फायदा उन्हें मिलता हुआ नजर आ रहा है। पंत की रेटिंग अब बढ़कर 801 की हो गई है। उन्हें इस बार एक स्थान का फायदा मिला है। इस बीच इंग्लैंड के बने डकेट ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक और दूसरी में शानदार शतक ठोका था। यही वजह है कि उनकी रेटिंग अब 787 की हो गई है और उन्होंने एक साथ पांच स्थानों की छलांग मार दी है।

    इन बल्लेबाजों को हुआ नुकसान
    आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के टॉप 10 बल्लेबाजों में यही दो बैटर हैं, जिनकी रेटिंग बढ़ी है। श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस को दो स्थान का नुकसान हुआ है, वे अब नौवें स्थान पर चले गए हैं। वहीं पाकिस्तान के साउद शकील भी दो स्थान नीचे गए हैं। वे अब 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा डेरिल मिचेल, एडन मारक्रम और ट्रेविस हेड को भी एक एक स्थान का नुकसान इस बार की रैंकिंग में उठाना पड़ा है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img