More
    HomeNationalव्यापारी के साथ गैर समुदाय की लड़की और लड़के ने की अभद्रता

    व्यापारी के साथ गैर समुदाय की लड़की और लड़के ने की अभद्रता

    अनूपशहर नगर में व्यापारी के साथ गैर समुदाय की लड़की और लड़के ने की अभद्रता यह दुकानदार ने बताया एक लड़की सूट का अस्तर लेने आई वह दुकानदार ने कह दिया कि अस्तर थान में से काट रहा हूं काटने के बाद, अस्तर वापस नहीं होगा , उसने कहा कोई बात नहीं है दे दो अंकल दुकानदार ने अस्तर काट कर दे दिया, चार घंटे बाद एक लड़का अस्तर बदलने आया, तो दुकानदार, ने कह,दिया भैया यह अस्तर थान में से काटकर दिया है यह वापस नहीं होगा उसके थोड़ी देर बाद उसका बड़ा भैया और बहन दुकान पर आए और दुकानदार से गाली-गलौज करने लगे और दुकानदार से हाथापाई करने लगे उसके बाद मोहल्ले में काफी लोग इकट्ठे हुए उन्होंने उसे समझाया पर नहीं माने उसके बाद दुकानदार को काट लिया और जाते जाते जान से मारने की धमकी देकर चले गए दुकानदार ने अनूपशहर थाना प्रभारी को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की लगाई गुहार।
    बाइट दुकानदार गगन कुमार

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img