More
    HomeNationalआबकारी विभाग ने कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया

    आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया

    देवास आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित ने बताया कि इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी के एस सिकरवार एवं दिलीप कनासे के नेतृत्व में आबकारी दल ने गत दिवस वृत्त देवास (ब) में मुखबिर सूचना के आधार पर प्रताप नगर रेल्वे क्रॉसिंग के पास मोटरसाइकिल से एक पेटी विदेशी मदिरा व्हिस्की एवं 16 केन बीयर का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में कुल 01 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जप्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 90000 रूपए है। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक प्रेम यादव आबकारी मुख्य आरक्षक दीपक धुरिया सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

    ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img