More
    HomeWorldतालाब में सड़ी-गली हालत में मिली दिल्ली AIIMS के इलेक्ट्रीशियन की लाश,...

    तालाब में सड़ी-गली हालत में मिली दिल्ली AIIMS के इलेक्ट्रीशियन की लाश, 20 जून से थे लापता

    अनिल कुमार जून को लापता हो गए थे जिसके बाद उनके परिवार ने अगले दिन रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज सुबह इंदर कैंप में पीर बाबा के पास एक तालाब में सड़ी-गली हालात में उनका शव मिला।

    नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS) के एक सप्ताह से लापता 32 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन का शव वसंत कुंज के पास एक तालाब में सड़ी-गली हालत में मिला। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रंगपुरी पहाड़ी क्षेत्र के इंदर कैंप निवासी अनिल कुमार 20 जून को लापता हो गए थे जिसके बाद उनके परिवार ने अगले दिन रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज सुबह करीब आठ बजे एक व्यक्ति ने वसंत कुंज के पास एक तालाब में एक शव देखा। इसके कुछ देर बाद ही वसंत कुंज साउथ पुलिस थाने में इस संबंध में पीसीआर कॉल आ गई।

    पीछे छोड़ गए पत्नी और 6 साल की बेटी
    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया,

    “एक टीम मौके पर पहुंची, जिसे इंदर कैंप में पीर बाबा के पास एक तालाब में सड़ी-गली हालात में शव मिला।”

    एम्स में इलेक्ट्रीशियन के तौर पर काम करने वाले अनिल कुमार के परिवार में उनकी पत्नी और 6 साल की बेटी है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

    बवाना में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, हमले में बेटी घायल
    वहीं, बाहरी-उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में भी दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने 43 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि इस हमले में उसकी बेटी घायल हो गई। दीपक नामक व्यक्ति को निशाना बनाकर हमला किया गया, जिसमें उसकी बेटी भी घायल हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि दीपक को कई गोलियां लगीं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले के दौरान उसकी बेटी के हाथ में गोली लग गई जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।”

    खंगाली जा रही सीसीटीवी फुटे
    पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। गोलीबारी के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक टीमों ने अपराध स्थल की जांच की है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img