More
    HomeBusinessजीएसटी प्रवर्तन प्रमुखों का सम्मेलन आज नई दिल्ली में, वित्त मंत्री करेंगी...

    जीएसटी प्रवर्तन प्रमुखों का सम्मेलन आज नई दिल्ली में, वित्त मंत्री करेंगी उद्घाटन

    केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 4 मार्च को नई दिल्ली (New Delhi) में एक दिवसीय जीएसटी प्रवर्तन प्रमुखों के सम्मेलन (GST Enforcement Chiefs Conference) का उद्घाटन करेंगी। इस सम्मेलन में कर चोरी रोकने के उपायों पर चर्चा होगी।

    वित्त मंत्रालय ने रविवार को जारी बयान में बताया कि इस सम्मेलन में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी शामिल होंगे। सम्मेलन में सभी राज्य और केंद्रीय माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रवर्तक प्रमुखों के साथ कर चोरी रोकने के उपायों पर चर्चा होगी। इसके अलावा नकली चालान प्रक्रिया से निपटना, सर्वोत्तम अभ्यास साझा करना एवं तालमेल को बढ़ावा देना, प्रौद्योगिकी और डेटा का लाभ उठाना तथा व्यवसाय करने में आसानी को संतुलित करना जैसे विषयों पर विचार-विमर्श होगा।

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img