More
    HomeNationalअज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत

    अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत

    सरोजिनीनगर लखनऊ | शनिवार रात बंथरा थाना क्षेत्र में कटी बगिया तिराहा के पास पिलर नंबर 219- 220 के बीच लखनऊ कानपुर हाईवे पर बाइक सवार up 32 एक्सएन 7925 को अज्ञात वाहन ने रात्रि करीब 2:00 बजे टक्कर मारते हुए कानपुर की ओर से भाग गया ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा सेंट्रल बैंक के पास एक्सीडेंट की सूचना दी गई सूचना पर उनी हरेंद्र यादव बृजभान सिंह फोर्स के साथ पहुंचे जहां घटना स्थल पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में था संदीप सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम माखी थाना माखी जनपद उन्नाव को 108 एंबुलेंस की सहायता से सीएससी सरोजिनी नगर भेजा गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडेय

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img