More
    HomeNationalभोपाल में "स्वर लहरी म्यूजिकल ग्रुप" ने गुरू पूर्णिमा पर बिखेरा संगीत...

    भोपाल में “स्वर लहरी म्यूजिकल ग्रुप” ने गुरू पूर्णिमा पर बिखेरा संगीत का जादू

    भोपाल: संगीत प्रेमियों के लिए “स्वर लहरी म्यूजिकल ग्रुप” भोपाल के आयोजक विजय जैन ने, जो पिछले 25 वर्षों से संगीत से जुड़े हुए हैं, गुरू पूर्णिमा के अवसर पर एक विशेष संगीतमय शाम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मोहन सिंह के साथ मां सरस्वती की पूजा और अपने संगीत के गुरुजनों को प्रणाम करते हुए हुई। इसके बाद, सदाबहार गीतों और ग़ज़लों का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें सभी गायकों ने 70, 80 और 90 के दशक के लोकप्रिय गीतों और ग़ज़लों को अपने-अपने अंदाज में प्रस्तुत किया।

    प्रदीप शिवम शर्मा, जो दूरदर्शन के पूर्व अधिकारी हैं, का स्वागत शाल ओढ़ाकर और तिलक लगाकर किया गया। उन्होंने “लाखों हैं निगाह में” गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। सीमा खरे ने “आपकी इनायतें आपके करम” और नीना गुप्ता ने “आजकल पांव ज़मी पर” गाकर माहौल को संगीत मय कर दिया।

    इस संगीतमय शाम में पूर्व डीएसपी आर एन शर्मा, राजेश शर्मा, हरीश खाड़े, अभय प्रधान, मीता श्रीवास्तव, शिरीष राखे, वैशाली राखे, किरण जैन, संजय श्रीवास्तव, प्रभात जैन, देवानंद हिन्दोलिया, तृप्ति भारद्वाज, नीतू रघुवंशी, अरविन्द चौधरी, प्रदीप मालवीय, और तरुण कटारे जैसे बेहतरीन गायकों ने गुरू पूर्णिमा के मौके पर अपने गुरुजनों को प्रणाम करते हुए संगीत का जादू बिखेरा। सभी गायकों की प्रस्तुतियों ने संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उन्हें एक अविस्मरणीय शाम की सौगात दी।

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img