More
    HomeNationalमानसिंक,कमजोर लड़की से गैर सामुदायिक युवक ने किया रेप का प्रयास।

    मानसिंक,कमजोर लड़की से गैर सामुदायिक युवक ने किया रेप का प्रयास।

    अनूपशहर क्षेत्र के गांव के एक विकलांग लड़की के साथ गैर समुदाय के युवक द्वारा बलात्कार का प्रयास का मामला, पीड़ित के पिता ने बताया कि मंगलवार देर शाम उसकी लड़की खेत में पलक काटने गई थी तभी वह खेत में बनी उसके बोंगे में पिल्ले से खेलने लगी इसी दौरान गांव के के सामुदायिक लड़के ने गलत काम करने की नीयत से पीड़ित को खींचकर बोंगे में ले गया, आरोपी ने उसकी पुत्री की जबरदस्ती गर्दन पकड़ कर जान से करने का प्रयास किया जिसमें पीड़ित की चीख निकल गई पीड़ित की चीख को सुनकर उसकी दादी खेत में पालक और धनिया काट रही थी दादी ने देखा कि उसकी पोती की गर्दन के गैर ,समुदाय के लड़के ने पकड़ रखी थी, गांव के लोगों ने आरोपी को पड़कर पुलिस को सोपा, मौके पर पहुंची , पुलिस ने आरोपी को तमंचा सहित पकड़ा, पुलिस ने पीड़िता के पिता की तारीफ के आधार पर युवक के खिलाफ धारा 307 ,354 क ,354 ख 506 आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है,

    अनूप शहर से गगन कुमार की रिपोर्ट

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img