Site icon thejansatta.com

बिना संस्कार के बच्चे सोनम बन जाते हैं’, राजा हत्याकांड पर बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूतना का दिया उदाहरण

इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड का मामला चर्चा में है और हत्याकांड की आरोपी पत्नी सोनम समेत 5 आरोपियों को शिलॉन्ग कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। इस मामले पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है। कैलाश विजयवर्गी ने कहा, ‘बच्चों को पढ़ाना लिखाना अच्छी बात है लेकिन उन्हें संस्कार भी दें। बिना संस्कार के बच्चे सोनम बन जाते हैं। हमारे इंदौर को उस बेटी ने कलंकित कर दिया।’
बात करने में भी शर्म आती है: विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘हम कहीं भी जाते हैं, फिर चाहें वो इंदौर, भोपाल या ग्वालियर क्यों ना हो, सब इंदौर की घटना के लिए पूछते हैं। बात करने में भी शर्म आती है। जब बच्चों में संस्कार हो तो कभी ऐसे काम नहीं करते। एक रोटी कम खाना लेकिन बच्चों को संस्कार जरूर देना।’

पूतना का दिया उदाहरण
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘अगर कोई महिला हो, जिसमें शर्म नहीं हो, ममता नहीं हो और प्यार नहीं हो और केवल शरीर हो तो ऐसी महिला पूतना होती है। पूतना, भगवान कृष्ण के लिए कटोरे में जहर लेकर गई थी। पूतना में ममता, करुणा नहीं थी। प्यार नहीं था। कोई मां अपने बच्चों को मारती है क्या? मैं हमेशा कहता हूं कि नशे से बच्चों को बचाना चाहिए। जो सोनम के साथ पकड़े गए हैं, वह नशा करते होंगे। क्षेत्र में कोई नशा भेजता हो तो हमें जरूर बताना, हम सख्त कार्रवाई करेंगे।’क्या है राजा रघुवंशी मर्डर केस?
मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उनके कथित प्रेमी राज कुशवाह सहित अन्य लोगों पर लगा है। मेघालय के शिलांग में हनीमून के दौरान इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। राजा रघुवंशी की उम्र 29 साल थी और सोनम से उसकी शादी 11 मई 2025 को इंदौर में हुई थी। इसके बाद दोनों हनीमून के लिए 20 मई 2025 को मेघालय के शिलांग गए।

23 मई 2025 को दोनों नोंग्रियाट गांव के डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देखने के बाद लापता हो गए। बाद में 2 जून 2025 को राजा का शव मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में मिला।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राजा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। इस हत्याकांड में बाद में उनकी पत्नी की भूमिका का संदेह हुआ। जब पत्नी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारा सच उगल दिया।

Exit mobile version