Site icon thejansatta.com

खुर्जा की तरफ खुर्जा जंक्शन की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर बांबे में कूड़े से लतपत 2 शव पे गए।

26 जुलाई 2024, खुर्जा(बुलन्दशहर) , बुलंदशहर के खुर्जा स्थित पंचवटी रजवाहे में महिला और पुरुष के शव मिलने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। रजवाहे में दो शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

सूचना पर पहुंची खुर्जा कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के जंक्शन रोड स्थित पंचवटी रजवाहे में शुक्रवार सुबह के वक्त महिला और पुरुष के शव मिलने की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने खुर्जा कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

लोगों ने हत्या की जताई आशंका

शव मिलने की सूचना पर आई खुर्जा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। दोनों शव से भीषण बदबू आ रही थी।जिसके चलते यह प्रतीत हो रहा है कि दोनों शव लगभग 10 से 15 दिन पुराने हैं। इससे पहले भी अरनिया क्षेत्र स्थित रजवाहे में लावारिस शव मिल चुके हैं। खुरजा कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि फिल्हाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की जाएगी।

ई-खबर मीडिया बुलन्दशहर के लिए हर्ष वर्धन सोलंकी की रिपोर्ट।

Exit mobile version