Site icon thejansatta.com

आष्टा कोटरी में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मृत्यु पांच घायल

कोठरी से आ रही है जहां आकसिये बिजली गिरने से तीन की मौत और 5 घायल हुए हे 2 को सीहोर रेफर और 3 को आष्टा भर्ती कराया गया है। आज ग्राम कोठरी में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है तथा पांच लोग घायल हुए हैं यह घटना खेत में सोयाबीन काटने के दरमियान हुई है इस दर्दनाक हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी तथा घायलों को उचित सहायता राशि प्रदान की जाएगी सभी घायलों का सिविल अस्पताल में उच्च इलाज चल रहा है

ई खबर मीडिया के लिए राजकुमार की रिपोर्ट 

Exit mobile version