More
    HomeNationalरात में लगी घर में आग,सब जल कर हो गए खाक.

    रात में लगी घर में आग,सब जल कर हो गए खाक.

    कदवा :- कदवा प्रखंड क्षेत्र के कंटिया पंचयात के वार्ड संख्या 11 स्थित कामरु गांव निवासी सरोज चौहान एवं सुबोध चौहान के गुहाल घर एवं दुकान में आग लगने से चार गाय,दो बछड़ा,दो बकड़ी एवं दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रात के करीब नौ बजे गाय,बकड़ी को गुहाल घर में लाकर बांध दिया और दुकान भी बंद कर कर घर के सभी लोग सोने चले गए रात के करीब तीन बजे अचानक लोगों ने देखा कि गुहाल घर में आग लग गया है।तभी होहल्ला होना शुरू हो गया होहल्ला होने से गांव के काफी लोग इखठ्ठे हो गए इखठ्ठे लोगों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन जब तक आग पर काबू पाता तबतक सरोज चौहान का गुहाल घर सहित चार गाय,दो बछड़ा,दो बकड़ी एवं दुकान में रखे समान तथा सुबोध चौहान का गुहाल घर जलकर राख हो चुका था।बहरहाल जो भी आग लगने का कारण पता नही चल पाया है।घटना को लेकर पंचायत सामीति मोहित चौहान,परशुराम मंडल,जदयू प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश भगत,जदयू नेता अंजार आलम आदि ने पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा देने का मांग किया है।वहीं इस बाबत राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार ने कहा कि घटना स्थल की जांच कर ली गई है जांच रिपोर्ट सोपनें के बाद मुआवजा दिया जाएगा।

    इ खबर मीडिया के लिए सचिन मोहाली की रिपोर्ट

     

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img