Site icon thejansatta.com

बुलन्दशहर के सियाना में अतिक्रमण हटाने का कार्य जोरों से चालू।

6 जुलाई 2024, सियाना तहसील बुलन्दशहर, जिले में हुआ अतिक्रमण कार्य चालू, चाय की टपरी से लेकर दुकानों की होर्डिंग बैनर तक सब सख्ताई से हटा दिया जा रहा है, शहर में हुआ अतिक्रमण कार्य चालू अधिकारियों समेत पुलिस कर्मी में दिखे गर्मी के मौसम में काम को अंजाम देते हुए दिखाई, बताया यह भी जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ जी के आदेश थे, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन कार्य को अंजाम बखूभी दिया जा रहा है, अधिकारियों और पुलिस की जोड़ी काफी सफलतापूर्वक कार्य करते दिखाई दिए, लगभग 10 जगह के अतिक्रमण हटाए गए हैं बताया जा रहा है।

Exit mobile version