Site icon thejansatta.com

कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के कुल मामलों की संख्या 819 पहुंची, सिर्फ महाराष्ट्र-कर्नाटक में आधे से ज्यादा मामले

कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 का असर बढ़ते ही जा रहा है। देश के 12 राज्यों में अब इस वैरिएंट से संक्रमित मरीज हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक मंगलवार तक 819 JN.1 वैरिएंट के केस रिपोर्ट किए गए हैं। इनमें से आधे से ज्यादा मामले महाराष्ट्र (250) और कर्नाटक (199) में ही हैं।

वहीं, केरल में 148, गोवा में 49, गुजरात में 36, आंध्र प्रदेश-राजस्थान में 30-30, तमिलनाडु-तेलंगाना में 26-26, दिल्ली में 21, ओडिशा में 3 और हरियाणा में एक केस मिला है।

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, JN.1 वैरिएंट के कारण मरीजों की संख्या तो बढ़ रही है, लेकिन हॉस्पीटलाइजेशन रेट में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। इसका मतलब संक्रमित मरीज घर पर रहकर ही रिकवर हो रहे हैं।

Exit mobile version