More
    HomeMadhy Pradeshबारिश का तांडव! रसोई गैस सिलेंडर से भरा ट्रक देखते ही देखते...

    बारिश का तांडव! रसोई गैस सिलेंडर से भरा ट्रक देखते ही देखते बह गया, पूरा मंजर कैमरे में कैद

    एलजीपी गैस सिलेंडर से भरा हुआ ट्रक बरेला इलाके से कुंडम तहसील के लिए रवाना हुआ था लेकिन तलियां गांव के पास परियट नदी के पुल पर पहुंचते ही जलस्तर बढ़ने लगा।जबलपुर: मध्य प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं जबलपुर और और आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश से अब जनजीवन प्रभावित होने लगा है। नदी नाले उफान पर आ गए हैं और हर तरफ पानी का सैलाब ही नजर आ रहा है। इस बीच परियट नदी के पुल पर एलजीपी से भरा सिलेंडर और भूसे से भरी एक ट्रॉली नदी में समा गई।

    परियट नदी ने दिखाया रौद्र रूप
    जबलपुर के बरेला थाना इलाके के कुंडम मार्ग पर तो परियट नदी का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है। यहां परियट नदी का पानी पुल के ऊपर तक बह रहा है। इसी दौरान सिलेंडर से भरा एक ट्रक और भूसे भरी एक ट्रॉली पुल पर से गुजर रही थी। धीरे-धीरे नदी का पान बढ़ने लगा जिसके चलते पहले भूसे से भरी ट्रॉली नदी में समा गई और फिर देखते ही देखते एलपीजी सिलेंडरों से भरा ट्रक भी सैलाब में समा गया। पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि गैस से भरा सिलेंडर भी तिनके की तरह बहने लगा।

    धीरे-धीरे बढ़ने लगा नदी का जलस्तर
    दरअसल, एलजीपी गैस सिलेंडर से भरा हुआ ट्रक बरेला इलाके से कुंडम तहसील के लिए रवाना हुआ था लेकिन तलियां गांव के पास परियट नदी के पुल पर पहुंचते ही पानी इस कदर बढ़ने लगा कि ट्रक में बैठे ड्राइवर और सहायक दहशत में आ गए और उन्होंने गाड़ी को वहीं छोड़ा और अपनी जान बचाकर भाग निकले। कुछ ही पलों में पानी का सैलाब आया और पल भर में ही गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक को बहा ले गया।
    दो दिनों से हो रही है बारिश
    बता दें कि जबलपुर से लगे आसपास के जिलों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है और वहां का पानी परियट नदी में समा रहा है। जिससे तलियां गांव में इस तरह के हालात बने हैं। परियट नदी के पुल से ट्रक के बहने की खबर मिलने के बाद पुलिस की टीम और बचाव के दल मौके पर पहुंच गई हैं।

    दोनों ट्रकों के ड्राइवर तैरकर बाहर निकले
    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सूर्यकांत शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परियट नदी बरेला कुंडम मार्ग पर तलियां गांव के पास पुलिया पार करते समय भूसे से भरा ट्रक और एक गैस सिलेंडर से भरा ट्रक नदी के सैलाब में समा गया। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल को मौके पर भेजा गया। दोनों ही ट्रकों के ड्राइवर अपने वाहन को छोड़कर सुरक्षित निकल गए। किसी तरह के जनहानि की कोई सूचना नहीं है। पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img