More
    HomeNationalनगर के अजा अजजा ने भारत बंद का समर्थन करते राष्ट्रपति के...

    नगर के अजा अजजा ने भारत बंद का समर्थन करते राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

    देवास पीपलरावां| सुप्रीम कोर्ट के एससी आरक्षण में क्रिमीलेयर लागू करने की अनुमति दिए जाने के विरोध में नगर के अजा-अजजा वर्ग ने टीआई कमलसिंह गहलोत को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। शंकर सिंदल ने ज्ञापन का वाचन करते हुए आरक्षण की मौजूदा व्यवस्था को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की। अम्बाराम मालवीय, सचिन सिंदल, सुनील शिंदे, शाहिद मंसूरी,गजानंद देलमिया, दिलीप मालवीय, संतोष मालवीय, दिनेश सिंदल, कैलाश चंद्र शिंदे मिस्त्री सुनील मालवीय अादि मौजूद थे।

    ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img