More
    HomeNationalसपा ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी के नाम खरगापुर तहसीलदार को सोपा...

    सपा ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी के नाम खरगापुर तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

    सपा ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी के नाम खरगापुर तहसीलदार को सोपा ज्ञापन__समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी के नाम खरगापुर तहसीलदार को सोपा ज्ञापन । जिसमे सपा की मांगे इस प्रकार हैं। टीकमगढ़ जिले में अत्यधिक वर्षा होने के कारण किसानों की फैसले मूंग, उड़द, तीली की फसले नष्ट हो गईं हैं। उन किसानों की फसलों का सर्वे कराकर जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए।किसानों को अपनी फसलों का सही समर्थन मूल्य मूंगफली 7000 हजार रुपए, प्रति क्वांटल और सोयाबीन 6000 हजार रुपए प्रति क्वांटल की दर से खरीद की जाए। किसानों के सभी प्रकार की सरकारी कर्ज माफ किए जाएं, शासकीय माध्यमिक स्कूल गुड़ा के चारों ओर बाउंड्री वालों का निर्माण किया जाए, संपूर्ण मध्य प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाए, टीकमगढ़ जिले में एक उद्योग स्थापित किया जाए, शहरों एवं गांव में आवारा घूम रहे पशुओं का उचित प्रबंध किया जाए, नगर पंचायत पलेरा में गौशाला, बस स्टैंड ,श्मशान घाट का निर्माण किया जाए इत्यादि मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा। इस मौके पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव,मोनू अहिरवार, नरेश राजा, जगदीश यादव,अनिल यादव, नीलेश यादव, रविन्द्र यादव, आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    नीलेश यादव समाचार सूत्र बल्देवगढ़

     

     

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img