More
    HomeMadhy Pradeshशिवराज चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- 'कारगिल विजय दिवस पर...

    शिवराज चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- ‘कारगिल विजय दिवस पर सवाल उठाती रही कांग्रेस’

    केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने कारगिल विजय दिवस पर जवानों के शौर्य को नमन किया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कारगिल विजय दिवस पर हमेशा सवाल उठाती रही है। शिवराज चौहान ने राहुल गांधी पर भी हमला कियादेशभर में आज कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। कारगिल युद्ध में शामिल वीर जवानों को आज पूरा देश नमन कर रहा है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। शिवराज चौहान ने कारगिल विजय दिवस को लेकर कहा कि मैं अपनी सेना के शौर्य को प्रणाम करता हूं, जवानों के त्याग और बलिदान को प्रणाम करता हूं। उस शानदार विजय में जो भागीदार थे, उन सबको मैं प्रणाम करता हूं। जवानों ने भारत माता का मान बढ़ाया, लेकिन कांग्रेस तो कारगिल विजय दिवस पर भी सवाल उठाती है। 2004 से 2009 तक जब यूपीए की सरकार थी तो कारगिल विजय दिवस मनाया ही नहीं गया।

    पाकिस्तान की भाषा बोलती है कांग्रेस’
    शिवराज चौहान ने कहा, “कांग्रेस के सांसद ने कहा था कि हम कारगिल विजय दिवस क्यों मनाएं वो युद्ध एनडीए की सरकार में लड़ा गया था। देश जब कोई युद्ध करता है तो क्या किसी सरकार के लिए करता है? क्या इस तरह के प्रश्न खड़े करना देशभक्ति है? केवल कारगिल ही नहीं बल्कि ऑपरेशन सिंदूर पर भी सवाल खड़े करने का पाप कांग्रेस ने किया है। इनको इसमें आनंद आता है कि अपना क्या नुकसान हुआ है। कांग्रेस की मनोवृत्ति राष्ट्रविरोध की सीमा तक जाती है। प्रधानमंत्री का विरोध करते-करते ये देश का ही विरोध करते लगे हैं। ये पाकिस्तान की भाषा बोलने लगते हैं। पाकिस्तान इनके बयानों को दुनिया के सामने रखता है।”
    माफी मांगना राहुल गांधी के भाग्य में है’
    वहीं राहुल गांधी पर भी शिवराज चौहान ने निशाना साधा। शिवराज चौहान ने कहा, “राहुल जी बहुत देर से समझ पाते हैं। पहले उन्होंने आपातकाल के लिए माफी मांगी, फिर उन्होंने सिख दंगों के लिए माफी मांगी, फिर उन्होंने ओबीसी से माफी मांगी। ओबीसी के लिए कांग्रेस ने क्या किया? कांग्रेस बताए कि मंडल आयोग की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में किसने डाला? ओबीसी के कल्याण के लिए उठाए गए हर कदम को कुचलने का काम कांग्रेस ने किया। बाद में वो माफी मांगते हैं। राफेल के मामले में भी माफी मांगे। अभी जो राहुल गांधी कर रहे हैं, उसके लिए फिर 10 साल माफी मांगेंगे। ये माफी मांगना ही उनके भाग्य में लिखा है।”

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img