Site icon thejansatta.com

शिलाई की किरण देवी ने सामान्य प्रसूति से एक साथ दिया तीन बेटियों को जन्म

नाहन: 18 अप्रैल शहरी परिवेश में सामान्य तौर पर महिला को एक शिशु को जन्म देना चुनौतीपूर्ण रहता है, लिहाजा सिजेरियन (cesarean) का विकल्प चुन लिया जाता है। लेकिन पहाड़ों की महिलाओं की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है एक साथ नॉर्मल डिलीवरी (Normal Delivery) में तीन बेटियों को जन्म दिया। ये भी खास है, मेडिकल काॅलेज के स्टाफ ने भी पूरी सजगता से ट्रिप्लेट (Triplets) डिलीवरी को अंजाम दिया। गिरिपार क्षेत्र में ‘द ग्रेट खली’ की पंचायत नैनीधार के कलोग गांव की 28 वर्षीय किरण पत्नी मदन की गोद में पहले से ही अढ़ाई साल, चार वर्ष व 8 साल की बेटियां हैं। बावजूद इसके नॉर्मल डिलीवरी में एक साथ ही तीन और बेटियों को जन्म देकर 6 बेटियों की मां बन गई हैं। तीन बेटियों के पिता मदन सिंह ने बताया कि जुड़वां बच्चों (Twins) की जानकारी दी गई थी। लिहाजा वो दो बच्चों के कपडे ही लेकर आये थे। उन्होंने कहा कि घर पर कन्याओं ने जन्म लिया है। पेशे से मिस्त्री मदन सिंह को उम्मीद है कि बेटियों की परवरिश में प्रशासन व सरकार से मदद मिलेगी।

 

ई समाचार मीडिया के लिए कपिल देव की रिपोर्ट

 

Exit mobile version