More
    HomeWorldबॉयफ्रेंड से दुखी होकर बना रही थी इमोशनल रील, पैर फिसला और...

    बॉयफ्रेंड से दुखी होकर बना रही थी इमोशनल रील, पैर फिसला और 13वीं मंजिल से गिर गई; दर्दनाक मौत

    युवती अपने दो पुरुष और एक महिला मित्र के साथ बेंगलुरु के रायसांद्रा में स्थित अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर पार्टी कर रही थी। पार्टी में अपने बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद युवती सैड रील बनाने के लिए छत पर गई थी।

    कर्नाटक के बेंगलुरु में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दोस्तों के साथ पार्टी करने गई एक युवती निर्माणाधीन इमारत की 13वीं मंजिल से गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि युवती सोशल मीडिया के लिए ‘रील’ शूट करने की कोशिश कर रही थी। युवती का नाम नंदिनी था और वह बेंगलुरु में एक शॉपिंग मार्ट में काम करती थी।

    कैसे हुआ हादसा?
    यह घटना तब हुई जब वह देर रात अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी। युवती अपने दो पुरुष और एक महिला मित्र के साथ बेंगलुरु के रायसांद्रा में स्थित अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर पार्टी कर रही थी। मालिकाना हक की लड़ाई के चलते ये बिल्डिंग खाली पड़ी रहती है और इसके लिफ्ट शाफ्ट पर कोई सेफ्टी कवर नहीं है।

    रील बनाते-बनाते फिसला पैर
    लेट नाइट पार्टी में अपने बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद युवती सैड रील बनाने के लिए छत पर गई थी। रील की शूटिंग के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गलती से एक शाफ्ट में गिर गई, जहां भविष्य में एक लिफ्ट लगाई जानी थी। घटना के बाद उसके पुरुष मित्र वहां से भाग गए लेकिन महिला दोस्त रुकी रही। उसने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना दी।

    पुलिस ने क्या कहा?
    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती बुधवार रात को दोस्तों के एक ग्रुप के साथ निर्माणाधीन इमारत में गई थी। वे सभी पार्टी कर रहे थे और तभी युवती एक लिफ्ट शाफ्ट में गिर गई।

    ” रील शूट करने पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसके फोन से ऐसी कोई रिकॉर्डिंग बरामद नहीं हुई है।”

    पुलिस का अब तक मानना ​​है कि महिला दुर्घटनावश गिरी। एक अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img