Site icon thejansatta.com

सिहोरा से अमानगंज जा रही स्कार्पियो मे लगी आग, बाल बाल बचा चालक

राहगीरों से मिली जानकारी अनुसार बताया गया कि सिहोरा से अमानगंज की ओर जा रही स्कार्पियो एमपी 21 BA 1061 जो की बीरमपुरा मोड़ के आगे अचानक आग लग जाने के कारण देखते ही देखते धू धू कर जल उठी गनीमत यह थी कि कि किसी को कोई हानि नहीं हुई वही बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में मात्र दो लोग ही बैठे थे
वहीं आप वीडियो के माध्यम से अंदाजा लगा सकते हैं की स्कॉर्पियो की स्थिति क्या हुई होगी

विधायक के परिजनों को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है यह शख्स भटगोरा गांव का निवासी सोनू पाल है जबकि भटगोरा गांव का बच्चा-बच्चा गौर बन्धु परिवार को जानता है यदि वह लोग मारपीट करने आए होते तो यह बता देता लेकिन इसके द्वारा बताया गया है कि दूसरे लोग आए थे जिनके द्वारा मारपीट की गई है विधायक के परिजनों की राजनीतिक दोष के चलते छवि धूमल करने का प्रयास किया जा रहा है

बल्देवगढ़ समाचार सूत्र से नीलेश यादव

Exit mobile version