More
    HomeNationalभाजपा पूर्व पार्षद रेलवे रोड रोड इंस्पेक्टर बन्नादेवी को तहरीर दी गई...

    भाजपा पूर्व पार्षद रेलवे रोड रोड इंस्पेक्टर बन्नादेवी को तहरीर दी गई का दृश्य, जिसमें इंस्पेक्टर बन्नादेवी एवं क्षेत्राधिकारी द्वितीय द्वारा दैनिक जागरण, अमर उजाला व हिंदुस्तान अखबार सम्पादकों को अपने गलत बयान देकर झूठी खबर दी

    दिनांक: 06 अप्रैल 2024 समय लगभग सायं 18:00 बजें थाना बन्ना देवी क्षेत्र रेलवे रोड़ पर स्थित कोयलें वालीं गली (सराय नबाव) में 1- Passion Black Motorcycle Number UP81 DB5245, 2- Pulsar Blue Motorcycle जिसका Number आगे से मिटाया हुआ था पर चार मुस्लिम समुदाय के बदमाशों ने आकर उपरोक्त मोटरसाइकिल से उतरकर सार्वजनिक स्थल पर पहले किसी मुस्लिम समुदाय की लड़की के गले में हाथ डालकर जबरदस्ती करतें हुए खींचा गया। उसी समय मेरे निवास/कैम्प कार्यालय के नजदीक निवासी भाजपा कार्यकर्ता श्री अजय अग्रवाल जी के यहां कार्यरत कर्मचारी दीपक निवासी मडराक छुट्टी करके निकल रहा था कि नजर, उपरोक्त बदमाशों के द्वारा सार्वजनिक स्थल पर जबरदस्ती की गई हरकत करतें हुए पर चलें जानें के कारण, उपरोक्त बदमाशों ने कर्मचारी दीपक को बुलाकर भद्दी गालियां बकते हुए लात-घूसों से मारते हुए खींच कर सीयल बिल्डिंग के बेसमेंट में लें जाकर लोह की रोड, बेल्ट, बाल्टी आदि से जानलेवा हमला कर दिया। उसी समय मेरा पुत्र हिमांक अरोरा, रेलवे रोड़ चौंकी के प्रभारी श्री संतोष यादव जी से मिलकर घर वापस आ रहा था ने, उपरोक्त बदमाशों द्वारा किए गए जानलेवा हमलें को देखते हुए पहले लैपर्ड के मोबाइल संख्या: +917017423511 पर कॉल करनें पर फोन लगा नहीं के उपरांत मेरे पुत्र हिमांक अरोरा द्वारा तुरंत रेलवे रोड़ चौंकी पर पहुंच कर चौकी प्रभारी श्री संतोष यादव जी को सूचना देने पर मेरे पुत्र हिमांक अरोरा के साथ तुरंत लैपर्ड भेज दीं गई, उपरोक्त बदमाशों में से एक बदमाश द्वारा लड़की के गले में जबरदस्ती हाथ डालकर खिंचने वालें व उक्त मुस्लिम लड़की को लैपर्ड द्वारा पकड़ कर लें जानें पर उक्त लड़की भी गाली गलौज पर उतारू हो गई मेरे पुत्र हिमांक अरोरा पर झूठे धक्का देने के आरोप लगाने लगी। उपरोक्त बदमाशों द्वारा सार्वजनिक स्थल पर की हरकत व कर्मचारी दीपक पर हुएं जानलेवा हमलें की खबर क्षेत्रीय नागरिकों को होने पर क्षेत्र के कुछ नागरिक थाने में रिपोर्ट दर्ज करनें गए तो हमारे कर्मचारी को मुस्लिम सब इंस्पेक्टर श्री इजहार जी व हैंड कांस्टेबल द्वारा लॉकअप में बंद करतें हुए उक्त मुस्लिम लड़की से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कहा। जिसकी सूचना नितिन अरोड़ा भाजपा पूर्व पार्षद रेलवे रोड द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जी अलीगढ़, जिलाधिकारी जी अलीगढ़, उप-पुलीस महानिरीक्षक जी अलीगढ़ मंडल, मंडलायुक्त जी अलीगढ़ मंडल, अपर पुलिस महानिदेशक जी आगरा जोन, पुलिस महानिदेशक जी उत्तर प्रदेश, मुख्य सचिव जी उत्तर प्रदेश, माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश को उपरोक्त वारदात के वीडियो दृश्य के साथ जानलेवा हमलें करनें वालों के साथ-साथ भेदभाव रखने वाले मुस्लिम सब इंस्पेक्टर श्री इजहार जी व हैंड कांस्टेबल के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img