Site icon thejansatta.com

आज कांति प्रकाश सरस्वती शिशु मंदिर में रिजल्ट वितरण का कार्यक्रम

आज कांति प्रकाश सरस्वती शिशु मंदिर में रिजल्ट वितरण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर के प्रबुद्ध जनों के साथ विद्यालय मैं सर्वाधिक अंक प्राप्त कक्षा 5 टॉपर विद्यार्थी #तनिष्क_सक्सेना एवं कक्षा 7 में सर्वाधिक अंक प्राप्त टॉपर बालिका #नित्या_गुप्ता को प्रशस्ति-पत्र एवं उपहार देकर प्रोत्साहित किया. यह उपहार मेरे दादा एवं दादी (स्वर्गीय लाला दिगंबर प्रसाद कांति देवी स्मृति पुरस्कार) जी की स्मृति में प्रत्येक वर्ष दिया जाता है.. इस विद्यालय का पूर्व छात्र होने की वजह से अति गर्वित महसूस कर रहा हूं…!

रिपोर्टर गगन कुमार अनूपशहर

Exit mobile version