Site icon thejansatta.com

बबीना स्थित राम जानकी मंदिर मे अखंड रामायण का पाठ प्रारंभ हुआ

बबीना नगर जिला झांसी उत्तर प्रदेश में नवदुर्गा त्योहार के दिनों मे आठवें दिन बबीना स्थित राम जानकी मंदिर मे अखंड रामायण का पाठ प्रारंभ हुआ और अखंड रामायण पाठ का प्रारूप रूपरेखा बबीना साहू समाज के अध्यक्ष पद अधिकारियों ने प्रारंभ किया जिसका समापन कल 17 अप्रैल 2024 को इसी समय राम नवमी के दिन समापन होगा और प्रसाद वितरण किया जाएगा

 

 

 

 

23 तारीख मंगलवार हनुमान जयंती पर श्री राम जानकी मंदिर साहू समाज बबीना में सुबह 8:30 सुंदर कांड मथुरा वृंदावन की रास लीला बच्चो द्वारा झाकियां भजन संध्या रात्रि जागरंग प्रभु की इच्छा तक होगा 7309801414

 

 

 

 

ई खबर मीडिया  झांसी से मोहित साहू की रिपोर्ट

Exit mobile version