More
    HomeNationalदेवास पीपलरावां सेक्टर की राखी रही आकर्षण का केंद्र,

    देवास पीपलरावां सेक्टर की राखी रही आकर्षण का केंद्र,

    पीपलरावां की लाडली बहनाऔ को दिया धन्यवाद ।
    पीपलरावां । मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष में लाडली बहन का कार्यक्रम सोनकच्छ में रखा गया जिसमें महिला बाल विकास द्वारा परियोजना अधिकारी श्री प्रवीण जैन की उपस्थिति में पर्यवेक्षक वर्षा निगम के सानिध्य में महिला बाल विकास द्वारा राखी बांधो योजना का कार्यक्रम रखा गया था जिसके अंतर्गत पीपलरावां सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जयाभावसार निहारिका गहलोत, कविता विश्वकर्मा, आदि महिलाओं ने सोनकच्छ पहुंचकर एक सुंदर सी राखी बनाकर क्षेत्रीय विधायक सोनकर जी को भेंट की । जो राखी वह अपने साथ अपने घर लेकर गए पूरे कार्यक्रम में सबसे अच्छी राखी पीपलरावां सेक्टर की चमक रही थी जिसे सभी लोगों एवं महिलाओं ने सराहा । इस अवसर पर सभी जिला एवं मडलम कार्यकर्ता गण उपस्थित थे । जिनमें प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला बाई भेरूलाल अटरिया, सोनकच्छ जनपद अध्यक्ष श्री सूरज सिंह ठाकुर पीपलरावां नगर पंचायत अध्यक्ष सुश्रीकविता शर्मा के साथ ही अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । उक्त जानकारी मनोज भावसार ने दी ।

    ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

     

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img