Site icon thejansatta.com

2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी नेता मणिपुर पहुंचे तो तामेंगलोंग जिला जलने लगा।

मुख्य भाग:- मणिपुर, 8 जुलाई 2024, दिन अच्छा है लेकिन मणिपुर के लिए फिर से अच्छा नहीं, राहुल गांधी तामेंगलोंग जिले के फैतन नामक गांव में गए,

उग्रवादियों को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने उन्हें फैतन गांव में घुसने से रोकने के लिए हमला करना शुरू कर दिया,गांव में हिंसा उनके लिए अपहृत विमान की तरह हो गई,गुलरथोल गांव जिरीबाम के पुलिस स्टेशन से 6 से 7 किलोमीटर दूर है, यह गांव तामेंगलोंग जिले की सीमा पर है।सरकार ने असम राइफल्स (एआर) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को तैनात किया और उग्रवादियों की हरकतों पर काबू पाया।राहुल गांधी ने असम राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कंधों पर पूरी जिम्मेदारी छोड़ दी।मणिपुर पुलिस ने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ, केवल दमकल गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई।

मणिपुर से सीधे हर्ष वर्धन सोलंकी की रिपोर्ट

 

 

 

Exit mobile version