More
    HomeNationalघरेलू महिला प्रिया देवी के साथ ठगी 60000 की धोखाधड़ी का मामला...

    घरेलू महिला प्रिया देवी के साथ ठगी 60000 की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

    झारखंड रोहतास देहरी हंस 2023

    झारखंड :- के रोहतास देरी हंस की रहने वाली प्रिया देवी उम्र 28 वर्ष घरेलू महिला के साथ उनकी बहन कुसुम देवी और उनके जीजी रविराज गुप्ता ने की ठगी मूर्तियां ने बताया कि प्रिया देवी ने उनकी पड़ोसन रीना पांडे से 60,000 रुपए लेकर उनकी बहन और उनके जीजी को बुरे वक्त में और परेशानियों से जूझ रहे थे

    तब प्रिया देवी ने उनकी मदद की और उन्हें पैसे दिए और जब प्रिया देवी पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा जब उन्होंने उनकी बहन कुसुम और जिया जी रविराज से पैसों की मांग की और बोला कि मुझे मदद की जरूरत है मुझे मेरे पिछले एक साल दिए हैं वो मुझे दे दो तो बात को टाल दिया और अभी तक पैसे नहीं दिए और प्रिया देवि का नंबर ब्लॉक कर दिया हैं और कोई बात नहीं हो पा रही

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img