Site icon thejansatta.com

दिनांक 5 मार्च से 8 मार्च तक लगने वाले कांवर मेले की अनूपशहर में चल रही तैयारी

आपको बता दें कि अनूप शहर के 14 मौजा अहेरिया वाली गली में कांवर मेले को लेकर कांवर बनाने की तैयारी जोरों से चल रही है, कांवर का मेला 5 मार्च से लेकर 8 मार्च तक लगेगा जिसमें बहुत-बहुत दूर से कावर्ती आते हैं बताया गया कि हरियाणा दिल्ली राजस्थान अलीगढ़ खुर्जा बहुत-बहुत दूर से लोग आते हैं, अनूप शहर बस्तरगंज घाट ,जेपी घाट पर मेला लगता है श्रद्धालु आते हैं व गंगा में स्नान करके, बम बम भोले के जयकारे लगाते हैं,

अनूप शहर से गगन कुमार की रिपोर्ट

Exit mobile version