Site icon thejansatta.com

PM मोदी शाम को कन्याकुमारी पहुंचेंगे:देवी अम्मन मंदिर में दर्शन-पूजन फिर 1 जून तक विवेकानंद शिला पर ध्यान करेंगे

लोकसभा चुनाव के प्रचार का शोर थमते ही PM नरेंद्र मोदी गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंचेंगे। यहां वे शाम 5 बजे भगवती देवी अम्मन मंदिर (कन्याकुमारी मंदिर) में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद विवेकानंद शिला जाकर वहां 1 जून तक ध्यान करेंगे।

विवेकानंद शिला के पास स्थित तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा भी देखेंगे। PM मोदी 1 जून की शाम को दिल्ली रवाना हो सकते हैं।

मोदी 2019 में आखिरी फेज की वोटिंग से पहले केदारनाथ गए थे। वहां बनी रुद्र गुफा में 17 घंटे ध्यान लगाया था। ध्यान के बाद बद्रीनाथ के दर्शन करने भी गए थे।

ममता ने कहा- मोदी का ध्यान टेलिकास्ट हुआ तो EC से शिकायत करेंगी
सातवें और आखिरी चरण का चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे थम जाएगा। एक जून को वोटिंग होगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि मोदी के ध्यान को अगर टीवी पर दिखाया गया तो वे इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगी।

देखिए, विवेकानंद रॉक मेमोरियल की झलक

Exit mobile version