Site icon thejansatta.com

कामिंग गस्त के दौरान पकड़े गए स्थाई वारंटीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय सोनकच्छ भेजा

देवास :  पीपलरावां  पुलिस अधीक्षक महोदय देवास के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि रात्रि कांबिंग गस्त पूरे जिले में की जावे, यह,भी निर्देशित किया गया था कि स्थाई एवं फरारी तथा गिरफ्तारी वारंटी ,को गिरफ्तार करेंगे गुंडे, बदमाशों की चेकिंग जिला बदर की चेकिंग एवं कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था इसके तहत गत रात्रि में थाना पीपलरावा पुलिस द्वारा 6 वारंटीयो को गिरफ्तार किया गया जिन्हें सोनकच्छ न्यायालय पेश किया गया । वहीं थाना पीपलरावा पर कांबिग गस्त के दौरान स्थाई वारंटी १,अंबाराम पिता मांगीलाल चमार निवासी ग्राम कचनारिया तथा गिरफ्तारी वारंटी १,कृष्ण पाल सिंह पिता चंद्रर सिंह राजपूत निवासी ग्राम लकुमडी २,धरम पिता चंद्रर सिंह राजपूत निवासी ग्राम लकुमडी ३,गोविंद पिता चंद्रर सिंह राजपूत निवासी ग्राम लकुमडी४ कमल पिता रामचंद्र बलाई निवासी पीपल रावा५, राजा उर्फ राजेंद्र पिता रामचंद्र बलाई निवासी पीपलरावा को गिरफ्तार किए गये थे। जहां से न्यायालय पेश किए गए हैं उक्त जानकारी पीपलरावा थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत ने दी।

ई खबर मीडिया के लिए विष्णु शिंदे की रिपोर्ट

Exit mobile version