Site icon thejansatta.com

आगामी पर्व ईद उल अजहा(बकरीद)को लेकर पीस मीटिंग की आवश्यक बैठक की गई।

अहरौरा : थाना परिसर में थाना प्रभारी बृजेश सिंह व नगर चौकी प्रभारी मनोज राय आगामी पर्व ईद उल अजहा (बकरीद)को लेकर थाना व नगर क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिकों के बीच एक आवश्यक पीस मीटिंग की बैठक की गयी।वही थाना अध्यक्ष ने भाईचारा आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की इस दौरान सफाई नायक मृत्युंजय कुमार,प्रवीण सिंह ,इत्तेहादुल मुस्लेमीन कमेटी सदर साकिर खान,सपा नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद,मो.सलीम सभाशद,रजायत खान,मो.कलीम,मेजर हनिफ अंसारी, मंजूर अली,मो एजाद, इस्लाम खान, इरफान अंसारी, ग्राम प्रधान इम्तियाज अहमद, अफसर अली, मो. अजीम, परवेज आलम,एजाज अहमद,जावेद मोहसीन,मो.साहिल,आदि रहे।

ई ख़बर मीडिया के लिए आंनद सिंह की रिपोर्ट

Exit mobile version