More
    HomeNationalशादी का झांसा देकर 2 साल तक किया युवती का शारीरिक शोषण,...

    शादी का झांसा देकर 2 साल तक किया युवती का शारीरिक शोषण, वादे से मुकरा तो मुकदमा दर्ज

    उत्तरप्रदेश: सलेमपुर देवरिया निवासी एक युवती ने थाना लिखित प्रार्थना पत्र दिया। मनीषा ने कहा कि क़ानून से बचने के लिए रचा ढोंग 19 फरवरी 2024 को आरोपी सुखविंदर पासवान पिता ओम प्रकाश से मंदिर में शादी का ढोंग रचा आरोपी युवक ने उससे शादी करने की बात कही। हालांकि 2 साल से आरोपी सुखविंदर शादी के नाम पर उसने उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। युवती को उसने अपने घर बुलाया वहाँ साथ रहने के बाद छोड़ने आया। युवक ने इन 2 वर्षों में उससे शादी के नाम पर मनीषा के पिता द्वारा कमाए हुए पांच रुपये भी ले लिए और मनीषा को धक्के मार-मार कर घर से बाहर निकाल दिया।

    युवती ने कहा कि अब युवक उससे शादी से इनकार कर रहा है। युवक जान से मरने की धमकी भी दे रहा है। युवती ने कोतवाली सलेमपुर देवरिया से जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।

    क्या लिखा है पुलिस को दिए शिकायत पत्र में:

    कोतवाली सलेमपुर देवरिया निवेदन है कि मनीषा कुमारी पुत्री सुबाष प्रसाद, ग्राम-मलकोली, थाना सलेमपुर जनपद-देवरिया की निवासिनी हूँ। हम प्रार्थिनी एक गरीब लड़‌की है। मेरे साथ बिट्‌टू पुत ओमप्रकाश ग्रा। बेसहिया, थाना-चौरी-चौरा जिला-गोरखपुर में हम प्रार्थिनि को विगत 2 वर्षों से बहला फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फसाकर मेरा शारीरिक। यौन शोषण करता रहा और यह वादा करता रहा कि तुमसे शादी करुगाँ और अपने घर कई दिन तल रखकर मेरे साथ शारीरिक यौन शोषण करता रहा। मैं व बिट्टू उपनाम (सुखविन्दर पासवान है। मैं बिट्‌टू के घर बिट्टू के पूरे परिवार की सहमती थी और जब में बिट्टू के घर बिट्टू के पापा से अपनी शादी बिट्टू से करने की बात किया तो दिनॉक 26-01-24 को समय करिब सुबह 7 बजे मारपीट कर ने मेरा वस्त क आभूषण व नकदी पांच हजार छीन लिया और हमको अपने घर से निकाल दिया से रोते बिलखते अपने घर आयी।

     

    अतः प्रार्थना है कि बिट्टू व बिटर के पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही की जाए।

    युवती को दी जान से मारने की धमकी!   मनीषा से एक युवक ने शादी के नाम पर शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। युवती से पांच हजार रुपये की नगदी भी ले ली। शादी का झांसा देता रहा। अब युवक ने शादी से इनकार कर दिया। युवती ने कोतवाली सलेमपुर देवरिया में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। मनीषा ने कहा अगर मुझे कुछ होता हैं तो इसका जिम्मेदारी सुखविंदर पासवान की होगी उसने बताया की मुझे है जान का खतरा।

     

    ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

     

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img