More
    HomeNationalLok Sabha Election Result 2024: जीत के बाद सामने आया Kangana Ranaut...

    Lok Sabha Election Result 2024: जीत के बाद सामने आया Kangana Ranaut का पहला पोस्ट, बोलीं- ये जीत मंडी…

    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election Result 2024) के परिणाम आज आ रहे हैं। देशभर में इसकी चर्चा जोरो-शोरो से चल रही है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट (Mandi Result) से मैदान में रहीं और उन्होंने जीत के साथ राजनीति में डेब्यू कर लिया। इसके साथ उन्होंने एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है।

    आम चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024 Result) के नतीजे 4 जून यानी आज आ रहे हैं। लोकसभा चुनावों के इस दंगल में बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी किस्मत आजमाई है और उन्होंने अपने होम टाउन हिमाचल प्रदेश की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और अब कंगना राजनीति में जीत के साथ कदम रख लिया है।

    इस मामले को लेकर अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी जीत को लेकर एक लेटेस्ट पोस्ट कर दिया है। आइए एक नजर अदाकारा की इस लेटेस्ट पोस्ट पर डालते हैं।

    कंगना रनौत ने शेयर किया ये पोस्ट

    मंडी लोकसभा सीट से जीत के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट कर डाला है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है- मंडी के सभी वासियों का इस जनाधार, प्यार और विश्वास के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं। ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी की और भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास की, सनातन की और मंडी के सम्मान की।

    कंगना के इस पोस्ट से ये अंदाजा साफ लगाया जा सकता है कि वह मंडी लोकसभा सीट से मिली इस जीत से काफी खुश हैं और उन्होंने अपने सूबे की जनता का हार्दिक अभिनंदन किया है।

    बता दें कि हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत के सामने कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रम आदित्य सिंह की चुनौती रही। जिसके जवाब में कंगना ने करीब 73 हजार वोटों के अंतर से जीत का परचम लहराया है।

    अनुपम खेर की तरफ से कंगना को मिली बधाई

    कंगना रनौत के इस पोस्ट को देखने के बाद उन्हें अभिनेता अनुपम खेर की तरफ से बधाई मिल गई है। अनुपम ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा है। प्रिय कंगना आपको इस बड़ी जीत के लिए हार्दिक बधाई।

    आप सच में रॉकस्टार हो, आपकी जर्नी प्रेरणादायक है। आपके लिए बहुत खुश हूं और आपने फिर साबित कर दिया है कि अपने काम पर फोकस हो तो कुछ भी हो सकता है।

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img