Site icon thejansatta.com

हर वर्ष की भांति इस वर्ष की माता मनसा देवी के छत पर छठ का पंखा की शोभा यात्रा निकाली

छत पंखा की शोभा यात्रा हरिहर समाधि बस्तरगंज चौराहे से प्रारंभ हुई

शोभा यात्रा में अनेक बैंड बाजे गुरुकुल विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने भजनों पर नित्य प्रस्तुत करी

छठ शोभा यात्रा में अनेक प्रकार की झांकियां और बैंड बाजे आदि रहे

पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा

मनसा देवी शहर वाली देवी के नाम से भी जानी जाती हैं

जिसमें मुख्य अतिथि हिरदेश,वार्ष्णेय ,सुबोध बंसल अनिल गर्ग गोपाल शर्मा ट्रांसपोर्ट वाले ,डॉक्टर आलोक गोविंल,आदि उपस्थित रहे

(व्हाइट )आलोक गोविंल

,अनूपशहर से गगन कुमार की रिपोर्ट

Exit mobile version