More
    HomeNationalमोहल्ला पर कोटा निवासी..ईशान कौशिक का हुआ कुआं पूजन।

    मोहल्ला पर कोटा निवासी..ईशान कौशिक का हुआ कुआं पूजन।

    बुलंदशहर ब्रेकिंग न्यूज़ अनूपशहर…. मोहल्ला पर कोटा निवासी..ईशान कौशिक का हुआ कुआं पूजन……..दीवान रीजेंसी अनूपशहर में दावत का हुआ आयोजन… माता नीता कौशिक पिता निधि कर कौशिक…..दादी नीरजा कौशिक दादा स्वर्गवासी दिवाकर कौशिक के सुपोत्र का आज बड़े ही धूमधाम से दीवान रीजेंसी में प्रोग्राम हुआ उसके पश्चात कुआं पूजन का आयोजन हुआ बताया जा रहा है कि कोरोना की वजह से कुआं पूजन का आयोजन नहीं हो पाया था इसलिए कुआं पूजन का आयोजन वे दावत का आयोजन अब किया गया है सभी लोग मस्ती में झूम रहे थे इसमें सभी रिश्तेदार परिवार के लोग सभी मित्रगण उपस्थित रहे

     

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img