Site icon thejansatta.com

ईशा- बुल्गारी की रोमन होली बैश थीम:शिल्पा शेट्टी ग्लैमरस लुक में दिखीं; प्रियंका चोपड़ा, आयुष्मान खुराना, अथिया शेट्टी भी आए नजर

बीती शाम ईशा अंबानी और बुल्गारी ने ‘ए रोमन होली’ बैश थीम रखी। ये पार्टी अंबानी के घर एंटीलिया में हुई। इस मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को स्पॉट किया गया, जहां ईशा अंबानी कलरफुल गाउन में नजर आईं।

होली बैश में बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए
शिल्पा शेट्टी इस होली पार्टी में ग्रीन को-ऑर्ड सेट और ऊपर से एक फ्लोरल प्रिंटेड लॉंग ओवरकोट पहने दिखीं। प्रियंका चोपड़ा पीच स्लिट साड़ी में नजर आईं। आयुष्मान खुराना, अदिति राव हैदरी, शरवरी वाघ और ओरी भी दिखे। बता दें, अदिति राव हैदरी जल्द ही संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आएंगी। इस सीरीज से फिल्ममेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू कर रहे हैं। माधुरी दीक्षित पति नेने के साथ आईं। अथिया शेट्टी भी शिमर आउटफिट पहने स्पॉट हुईं।

 

Exit mobile version