More
    HomeNationalजयपुर: रामदेव कुमावत की धमकियों से परेशान पीड़ित ने लगाई मदद की...

    जयपुर: रामदेव कुमावत की धमकियों से परेशान पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार

    जयपुर जिले के निवासी चन्दन कुमार ने मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है। चन्दन ने बताया कि उनकी शादी स्व. रामदेव ताड की बेटी आशा देवी से 2014 में हुई थी, लेकिन अब उनकी पत्नी दो बच्चों के साथ रामदेव कुमावत के पास अजमेर रोड, करे बालाजी ओमेगा सिटी, शिव शक्ति फ्लैट, एफ-ली 4, जयपुर में रह रही है। चन्दन का आरोप है कि रामदेव कुमावत ने उन्हें जान से मारने की धमकियां दी हैं और उधार लिए 1 लाख 60 हजार रुपये का दबाव बना रहे हैं।

    चन्दन की पत्नी वह बच्चे

     

    चन्दन कुमार के अनुसार, रामदेव कुमावत से उनका पहले मकान तोड़ने के ठेके का काम था। उन्होंने बताया कि रामदेव और उनकी पत्नी आशा देवी पिछले पांच साल से एक साथ रह रहे हैं। इसके चलते चन्दन को अपनी जान बचाकर बिहार अपने गांव वापस लौटना पड़ा। चन्दन का आरोप है कि उनकी पत्नी और रामदेव मिलकर उन्हें धमकियां देते हैं और गंदी गालियां देते हैं।

    पत्नी आशा का प्रेमी रामदेव कुमावत

    चन्दन ने न्यायालय से भी नोटिस भेजा था, लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं मिला। चन्दन ने कहा कि उनकी पत्नी और रामदेव का संबंध काफी समय से चला आ रहा है और वे दोनों मिलकर उन्हें जान से मारने की धमकियां देते हैं। लड़की का भाई छोटेलाल भी उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुका है।

    पीड़ित चन्दन का कहना है कि रामदेव कुमावत ने उनकी पत्नी को प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसा लिया है और उनके बच्चों को भी अपने कब्जे में कर लिया है। गांव के लोगों ने विरोध किया तो उन्हें भी गालियां दी गईं और मारपीट की गई।

    चन्दन ने मीडिया से अपील की है कि अगर उनके बच्चों को कुछ होता है, तो इसके जिम्मेदार रामदेव कुमावत होंगे। उन्होंने कहा कि उनकी जान की सुरक्षा के लिए उन्हें मदद की जरूरत है।

    ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

     

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img