More
    HomeBusinessहिजबुल्लाह ने Fadi-4 मिसाइल से किया मोसाद के हेड क्वॉर्टर पर बड़े...

    हिजबुल्लाह ने Fadi-4 मिसाइल से किया मोसाद के हेड क्वॉर्टर पर बड़े हमले का दावा, इजरायल में खलबली

    बेरूतः हिजबुल्लाह ने इजरायली सेना की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेड क्वॉर्टर पर बड़ा मिसाइल हमला करने का दावा किया है। इससे इजरायल में खलबली मच गई है। हिजबुल्लाह का दावा है कि उसने इजरायल के जमीनी अभियान के विरोध में दक्षिणी लेबनान पर मोसाद खुफिया एजेंसी के मुख्यालय को निशाना बनाया है। रिपोर्टों में कहा गया है कि लेबनानी आतंकवादी समूह ने हर्ज़लिया के पास ग्लिलोट बेस पर “फादी-4” मिसाइलें दागीं। कहा गया है कि आईडीएफ की सैन्य खुफिया इकाई और मोसाद मुख्यालय हिजबुल्लाह के इस हमले को रोकने से चूक गए।
    न्यूजवीक की रिपोर्ट के अनुसार हिजबुल्लाह के मोसाद हेड क्वॉर्टर पर हमले के दावे के बाद इजरायल में मैगन डेविड एडोम एम्बुलेंस सेवा के अनुसार रॉकेट की चपेट में आने के बाद एक सड़क अवरुद्ध हो गई है। एम्बुलेंस सेवा ने कहा कि उसने घटनास्थल पर दो लोगों का इलाज किया, जिनमें छर्रे लगने से घायल एक बस चालक और एक अन्य मोटर चालक शामिल थे। फादी-4 हिजबुल्लाह की सबसे घातक मिसाइल है।

    ईरानी एजेंसी ने भी की हमले की पुष्टि
    ईरान की मेहर न्यूज एजेंसी के अनुसार मीडिया सूत्रों ने मंगलवार सुबह बताया कि इजरायल पर हिजबुल्लाह के मिसाइल हमले के बाद तेल अवीव में सायरन बज गया। तेल अवीव सहित कब्जे वाले फिलिस्तीन के पूरे मध्य क्षेत्र में अलार्म सायरन बजने से लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। वहीं अल मनार ने ज़ायोनी सूत्रों के हवाले से बताया कि तेल अवीव हवाई क्षेत्र में कई विस्फोट सुने गए। इस बीच, सोशल मीडिया पर प्रकाशित वीडियो में दिखाया गया है कि हिजबुल्लाह की मिसाइलों ने इजरायल के कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर हमला किया है। एक इजरायली अखबार ने बताया कि तेल अवीव की ओर 5 मिसाइलें दागी गईं। इज़रायली सेना ने लेबनान से मिसाइल हमले की भी सूचना दी।
    इजरायल का बयान आया सामने
    इजरायल ने हिज़्बुल्लाह की ओर से मिसाइल हमले किए जाने की पुष्टि की है। हालांकि यह नहीं बताया कि ये हमला मोसाद हेड क्वॉर्टर पर हुआ है। आईडीएफ ने कहा कि हिजबुल्लाह द्वारा दागी गई एक मिसाइल सीधे मध्य इज़रायल के एक अरबी गांव कफ़र कासेम में गिरी। ऐसा पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में हिजबुल्लाह ने मिसाइल हमला किया है। हिज़्बुल्लाह केवल इजरायलियों को नुकसान पहुंचाना चाहता है, वह कोई भी हो और कैसा भी हो। इजरायल ने इसका वीडियो भी जारी किया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img