Site icon thejansatta.com

अनूपशहर में बूढ़े बाबू पर हुआ पानी की टंकी का शिलान्यास कार्यक्रम

अनूपशहर में बूढ़े बाबू पर हुआ पानी की टंकी का शिलान्यास कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि विधायक संजय शर्मा अनूपशहर, बृजेश गोयल बिरजू भैया नगर पालिका परिषद अध्यक्ष , अधिशासी अधिकारी मडी सैनी, जिसमें संजय शर्मा जी ने कहा मैं अनूपशहर के लिए नई-नई योजना लाता रहूंगा , अनूपशहर क्षेत्र के लिए राज्य सरकार द्वारा पानी की बड़ी टंकी की सौगात मिली जिसमें पानी की पूर्ति नगर के कॉलोनी में पहुंचेगी नगर पालिका के सभी सभासद मौजूद रहे पराग गर्ग,अमन गर्ग, दिलीप भारद्वाज,देवेंद्र प्रजापति , जफरुक खा, रकीब हुसैन , विनीत बंसल,तुषार गुप्ता,राहुल सूर्यवंशी, आदि लोग उपस्थित रहे

अनूपशहर से गगन कुमार की रिपोर्ट

Exit mobile version