Site icon thejansatta.com

गाम दुगराऊ में गन्ना की ट्रॉली भरते टाइम किसान की मौत

अनूपशहर के गावं डुंगरऊ अनित  पिता इंदबीर ट्रैक्टर ट्राली में गन्ना भर रहा था ट्रैक्टर से रस्सी को खींच रहा था ट्रैक्टर से ट खींचते टाइम रसा टूट गया उसके गले में अंगोछा पड़ा था जैसे ही ऊपर से गाना का भार गिरा तो अंगोछा से गले में फंदा लग गया किसानों ने देखा तो अफरआ तफरी मच गई उसे तुरंत अनूप शहर हॉस्पिटल में लाया गया अनूपशहर हॉस्पिटल में मृत घोषित कर दिया।

मृत का नाम अनित उम्र 40 साल पिता का नाम इंद्रवीर सिंह गांव में शोक का माहौल है पुलिस को सूचना पढ़ते ही पुलिस प्रशासन ने पंचनामा करा कर मत को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

अनूपशहर से गगन कुमार की रिपोर्ट

Exit mobile version