Site icon thejansatta.com

हवाला कारोबारी पर कार्यवाही के लिए ED पहुंची रतलाम..? देखे कोन है ये हवाला कारोबारी….?

Ed एवं incometax की टीम इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल से 29-5-2024 को रवाना होकर दोपहर 3 बजे हवाला कारोबारी मनीष पटवा के निवास स्थान पर रतलाम पहुंची। सूत्र बताते हैं कि परिवार के कुछ सदस्य टीम के आने से पहले ही अपने दस्तावेज लेकर घर से चले गए हैं

जिसमें इनके परिवार के सबसे सदस्य मनीष पटवा भी जाने की तैयारी में थे कुछ ही मिनट में टीम पहुंचते ही मनीष जी पटवा को अंदर ही रोक लिया उसके बाद टीम ने अपनी जांच शुरू की। जांच को 24 घटे हो चुके है लेकिन जांच अभी भी चालू है, ड्राइवर से बात करने पर पता चला कल शाम तक यानी 31 -5 -24 तक जांच पूरी होगी लेकिन अभी तक अधिकारी से किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है अधिकारी के बाहर आने पर ही सारी जानकारी का खुलासा होगा।

मदन परिहार ( ई खबर)

Exit mobile version