More
    HomeNationalबंथरा के खड़ेश्वर हनुमान मंदिर से हुई दान पात्र की चोरी

    बंथरा के खड़ेश्वर हनुमान मंदिर से हुई दान पात्र की चोरी

    सरोजिनीनगर लखनऊ। सोमवार की रात चोर बंथरा में स्थित हनुमान मंदिर का दान पत्र चुरा ले गए। दान पात्र में भक्तों द्वारा दान किए गए रुपय पड़े हुए थे । चोर जब दान पत्र को तोड़ने में असफल रहे तो दान पत्र ही उठा ले गए। मंदिर के पुजारी के अनुसार मंदिर में दान पात्र ज्येष्ठ माह के पहले रखा गया था। जिसको अभी तक खोला नहीं गया। जिसमें कितनी रकम थी इसका पता नहीं है पुलिस के अनुसार दान पत्र चोरी करने के लिए एक चोर मोटरसाइकिल से रात करीब 2:00 बजे आया था।पहले उसने दान पत्र तोड़कर रुपए निकालने का प्रयास किया लेकिन जब दान पात्र नहीं खोल सका तो उसके ऊपर बोरा डालकर उसे ही उठा ले गया।

    ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडेय

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img