More
    HomeNational3.64 करोड़ से अधुरा लिंक रोड रामपुर से पलाऊ सड़क का निर्माण...

    3.64 करोड़ से अधुरा लिंक रोड रामपुर से पलाऊ सड़क का निर्माण कार्य हुआ शुरू

    सिरमौर : लाना चैता रामपुर लिक रोड से पलाऊ मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया है तीन चार पंचायतो की दशकों से की जा रही मांग अब पूरी होने वाली है | लाना चैता रामपुर लिक रोड से पलाऊ का टेंडर फिर से (Re Tander) हुआ है पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता श्री राकेश खंडूजा ने जब से संगडाह में कार्यवार संभाला है उन्होंने इस कार्य को जल्द से जल्द रिटेंडर करने की प्रक्रिया पूरी की है | जिसका टेंडर श्री रणजीत सिंह कॉन्टैक्टर कथली भरण को मिला है श्री रणजीत सिंह ने बताया कि जल्द से जल्द ये कार्य पूरा किया जाएगा तीन चार पंचायतो के लोगो ने अधिशासी अभियंता श्री राकेश खंडूजा का दिल से धन्यावाद किया

    ई समाचार मीडिया के लिए कपिल देव की खबर

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img