More
    HomeNationalयुवती न्याय के लिए खा रही है दर दर की ठोकरे

    युवती न्याय के लिए खा रही है दर दर की ठोकरे

    बिहार: लावापुर जिला थाना महनार गांव नारायण गंज का मामला सामने आया है जिसमें पत्नी शारदा देवी पति विपिन राय (स्व.महेंद्र राय) के बेटे है।
    पत्नी शारदा देवी का कहना है कि उनके पति विपिन राय दो लड़की एक लड़का का पिता होने के बावजूद उसके मोहल्ले की लड़की वर्षा शर्मा (उपेंद्र शर्मा की बेटी है ) के साथ अवैध संबंध रखता है । विपिन राय और वर्षा शर्मा दोनों शारदा देवी को भाई बहन का रिश्ता बात कर बातें करते थे मिला-जुला करते थे और बहुत दिनों तक उन्होंने मेल कर बनाए रखा करीबन यह सिलसिला दो महीना तक बना रहा इधर विपिन की पत्नी शारदा देवी पर अत्याचार हो रहा था घर पर सास ससुर ताने मारते और विपिन शारदा देवी को मरते भी थे। 2 महीने बाद विपिन शारदा देवी को बिना बताए उनके बच्चों के साथ और वर्षा शर्मा के साथ फरार हो गए ।

    शारदा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है बच्चों के पास न होने की वजह से उसके सास ससुर और घर के लोग शारदा देवी पर अत्याचार करते थे और घर से भगा दिया और शारदा देवी अपने मायके चली गई वहां जाते ही शारदा देवी ने अपने मम्मी पापा की मदद से शिकायत की लेकिन पुलिस वाले ने भी उनकी कोई मदद नहीं कर रहे हैं सूत्रों से पता चला है की वर्षा और विपिन बच्चों को मारते पीते हैं और स्कूल नहीं जाने देते हैं।

    पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं

    पत्नी शारदा देवी ने लगाई न्याय की गुहार शारदा देवी ने बताया की पुलिस भी नहीं कर रही है कोई कार्यवाही

     

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img